आवास योजना पर बीडीओ,मुखिया व वार्ड सदस्यों की मिलीभगत का आरोप
- डीएम व डीडीसी को आवेदन देकर स्थलीय जांच की मांग
- मामला जोकीहाट प्रखंड के बगडहरा पंचायत का
आवास योजना में हमारा काम है पंचायत को आवंटित कर देना. लेकिन मुखिया व आवास सहायक को सही लोगों को लाभ देने का निर्देश दिया गया है:रणवीर कुमार, बीडीओ जोकीहाट
जोकीहाट/आर के वर्मा।
जोकीहाट प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत लगातार जारी है. अभी चकई पंचायत की गरीब लाभुक शीला देवी की आवास राशि दूसरे शीला देवी के खाते में फर्जी तरीके से प्रखंड कार्यालय कर्मियों ने भेज दिया था। अभी वह मामला सुलझा नहीं है कि बगडहरा पंचायत में मुखिया, आवास सहायक व प्रखंड कार्यालय की मिलीभगत से मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पंचायत के वार्ड सदस्यों के पुत्र व बहु को देने का गंभीर आरोप लगा है. इस तरह की अनियमितता को लेकर बीडीओ रणवीर कुमार की कार्यशैली पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं. इस मामले में
जिला पदाधिकारी इनायत खान को आवेदन देकर स्थलीय जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सद्दाम हुसैन, वार्ड नंबर 07, पंचायत बगडहरा जोकीहाट ने की है. उन्होंने जोकीहाट बीडीओ रणवीर कुमार पर भी मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. हालांकि बीडीओ व मुखिया ने आरोपों कोt गलत बताया है. सद्दाम को लोग धमकियां भी दे रहे हैं. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन के अनुसार गरीबों के लिये मुख्यमंत्री आवास योजना का लक्ष्य पंचायतों में आवंटित किया गया है. लेकिन पंचायत के मुखिया बीबी कुलसूम के पति वसीमुर्हमान अपने लोगों को आवास सूची में शामिल कर लिया जिसमें आवास सहायक तारिक आलम भी गड़बड़ी में शरीक हैं. सद्दाम ने पूर्व में आवास का लाभ प्राप्त लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री आवास देने का आरोप लगाया है. वार्ड सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से आवास का लाभ दिया गया है. जिन लोगों के खिलाफ सद्दाम ने आपत्ति जतायी है उनमें रैय्यान, पिता रफीक वार्ड नंबर 06 के वार्ड सदस्य पुत्र हैं. नरगिस पति जाहिद वार्ड नंबर 10 के सदस्य का भाई है. वार्ड नंबर 04 के वार्ड सदस्य तसर्रुन नाजरीन पति अबु तालिब, उपमुखिया यासिन पिता मुस्लिम वार्ड नंबर 08, आशिक पिता आरिफ वार्ड नंबर 07 के सदस्य पुत्र हैं. आरोप है कि उक्त सभी को पूर्व में आवास का लाभ मिला है फिर भी अपने पद का दुरूपयोग कर आवास सहायक व प्रखंड कार्यालय की मिलीभगत से दोबारा लाभ दिया जा रहा है. गलत तरीके से फ़ाइल में ग्राम सभा दिखाकर मुख्यमंत्री आवास योजना से गरीबों को वंचित किया गया है जो गंभीर मामला है. उन्होंने लिखा है कि 31 जनवरी को उप विकास आयुक्त कार्यालय में जांच के लिये आवेदन दिया गया है.
गलत राशनकार्ड का किया गया है उपयोग
शिकायतकर्ता सद्दाम का कहना है कि वार्ड छह के लाभार्थी रैय्यान पिता रफीक का राशन कार्ड संख्या भी गलत है. जिस कार्ड पर दिया गया है उसका गलत नंबर 10070090020008500118 है. इस नंबर का कोई राशनकार्ड बना ही नहीं है. इस तरह आवास योजना की बंदरबांट से गरीबों के गृह निर्माण का लक्ष्य तक पहुंचना कठिन प्रतीत होता है.
बीडीओ जोकीहाट उवाच
आवास योजना में हमारा काम है पंचायत को आवंटित कर देना. लेकिन मुखिया व आवास सहायक को सही लोगों को लाभ देने का निर्देश दिया गया है.
रणवीर कुमार,बीडीओ जोकिहाट