आजादी के अमृत महोत्सव पर रोग मुक्त भारत बनाने का संकल्प

नोएडा इंदिरा गांधी कला केन्द्र में आाजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रोग मुक्त भारत बनाने हेतू एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम इंटरनेशनल नेचुरोपैथी संस्था तथा सूर्या फाउण्डेशन के द्वारा भारत सरकार के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को रोग मुक्त बनाना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में आये हुए विशेषज्ञों नें नेचुरोपैथी चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञों नें इस बात भी जोर दिया कि हमें रोग होने पर तो ईलाज करना ही है लेकिन उससे पहले हमें यह सोचना है कि हम रोगी ही न बने। कार्यक्रम का आयोजन 1 मई 2022 को किया गया। कार्यक्रम मे मंदिर, मंदिर के घंटा फूलों की माला क्यों पहनाये जाते है जैसे विशेष विषयों पर विस्तार के चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर ओउम की प्राकृतिक ध्वनि के साथ किया गया। कार्यक्रम के कार्डिनेटर संध्या शामी नेें कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिविर के मुख्य अतिथि डा. अनन्त विरादर- राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएनओ, विशिष्ठ अतिथि डा. आऱ एस डबास , डा. राजेश सिंह, डा. बी बी शर्मा व अन्य योग व प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े लोगों नें भाग लिया