राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री शाहनवाज का नॉमिनेशन आज

भारतीय लोकतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार मो. परवेज आलम व मो.गफूर आज भरेंगे नामांकन

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। अब तक मात्र दो प्रत्याशी का नॉमिनेशन हुआ है। जबकि कुल 20 लोगों ने लोक सभा आम निर्वाचन – 2024 के लिए नामांकन हेतु नाजीर रसीद रखा है।
09 अररिया संसदीय सीट से गुरूवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वालों में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मरहूम तस्लीम साहब के छोटे साहबजादे पूर्व मंत्री सह जोकीहाट से आर जे डी के विधायक जनाब शाहनवाज राजद प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन करेंगे।
इधर बिहार ग्राम रक्षा दल अररिया जिला शाखा अध्यक्ष सह युवा समाजिक कार्यकर्त्ता जनाब मो. परवेज आलम भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के रूप में अपना नामांकन करेंगे। भाई परवेज जुगार ठेला वाली गाड़ी पर सवार होकर अपने काफिले के साथ आएंगे। बता दें कि भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा पूरे 408 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। मो परवेज आलम को ग्राम रक्षा दल का भी सपोर्ट प्राप्त है। जिला पार्षद प्रतिनिधि क्षेत्र संख्या 29 के हर दिल अजीज नेता जोगन्दर, महलगांव निवासी मो. गफूर तूफानी भी एमपी बनने के लिए अपना नामांकन गुरूवार को हीं करेंगे।