त्रिपदा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव -वाराणसी
गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जागरुकता अभियान के मुख्य अतिथि मनोज कुमार वर्मा आर.टी.ओ, वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार सिंह थानाध्यक्ष, बड़ागांव रहे। विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक एवं पुष्प वर्षा के माध्यम से उपस्थित समस्त अतिथिगण का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया तथा विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अपने सभी अतिथिगण का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार सिंह, साथ में आए अभिषेक वर्मा (क्राइम ब्रांच) और अमित पांडेय एस. आई बड़ागांव का माल्यार्पण कर अतिथि देवो भवः के स्वरूप को चरितार्थ किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने अंग वस्त्र भेंट कर उपस्थित समस्त अतिथिगण का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। आर.टी.ओ वाराणसी ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी को हेलमेट एवं सीट बेल्ट की महत्ता को समझाया , जबकि थानाध्यक्ष बड़ागांव ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उपस्थित सभी को प्रतिज्ञा के माध्यम से सड़क सुरक्षा के पालन के प्रति जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से उपस्थित सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथिगण के प्रति अपने आंतरिक भाव को व्यक्त किए। कार्यक्रम के इस अवसर पर उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित अनुज श्रीवास्तव, आरपी सिंह, विजय शंकर पाल, विनय दुबे, अंबिका राय, सचिन मिश्रा, अजय उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह,संतारा वर्मा, अर्चना सिंह, सहरीन मैम, प्रमिला वर्मा, ममता वर्मा, नीरज उपाध्याय, नवनीत पांडेय, उर्वशी मिश्रा, विपिन दुबे, संतोष कुमार, सुमित कुमार, मांडवी मिश्रा,अजय उपाध्याय,रितेश कुमार, संदीप कुमार इत्यादि सहित विद्यालय के समस्त चालक, परिचालक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply