रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण नोखा रोहतास
रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के नहर डग के नीचे सिंचाई विभाग के कार्यालय के समीप एक युवक को बदमाशों ने पैर में गोली मार दी। घटना शुक्रवार शाम की बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बाइक में तेल लेने के लिए सौरभ कुमार जा रहा था। इस दौरान गाड़ी को रोक कर गोली मार दी गई। घायल अवस्था में सौरभ अस्पताल पहुंचा,जहां उसका इलाज करवाया गया।

नोखा थाना में सूचना देते हुए घायल सौरभ कुमार ने कहा कि गोली मारने वालों में से एक की पहचान उसने कर ली है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।