दैनिक समाज जागरण अमन गुप्ता रोहतास
रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 मे स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के सामने नाले के मुंह बंद करने की वजह से पानी की जमावट होने लगी थी जिससे आधे से ज्यादा रोड पानी के चपेट में आ गई थी, जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। जल जमात इस प्रकार हो गए थे कि अगल-बगल के ग्रामीणों के घर का पानी भी पीने लायक शुद्ध नहीं था।मामले को लेकर कई बार नगर पंचायत के कार्यालय में ग्रामीणों ने शिकायत की थी तथा सभी एकबार के माध्यम से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया था एक महीना ग्रामीणों के शिकायत पर नगर पंचायत ने अंचल अधिकारी से नापी कर रिपोर्ट मांगी थी अंतराधिकारी खुशी कुमारी ने एक हफ्ते पहले अमीन को लेकर उसकी नवी की तथा अभी तक उसकी रिपोर्ट नगर पंचायत कार्यालय में नहीं दी।ग्रामीणों के शिकायत पर नगर पंचायत का कार्यपालक जया कुमारी ने एक्शन लेते हुए रोहतास थाना को लेकर मौके पर पहुंचे को जब बंद किया गया था उसको खुलवाया तथा उन्होंने बताया कि जैसे ही अंचलाधिकारी का रिपोर्ट मेरे पास आता है मैं तुरंत इस पर एक्शन लेते हुए कच्ची नाली का निर्माण कर इसको सीधा पैन में जाकर गिरा दूंगी जिससे पानी की जल जमात होना बंद हो जाएगा।