रूस से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी

बम की धमकी के बाद रूस से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया है।जानकारी के मुताबिक, यह अजूर एयर का चार्टर्ड प्लेन है, जो रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना हुआ था। इस प्लेन में 238 पैसेंजर और सात क्रू मेंबर सवार हैं। यात्रियों में दो नवजात होने की जानकारी भी मिली है।