समाज जागरण
संवाददाता फहीम अहमद सकलैनी
हम लोगों को चाहिए कि अपने शहर और अपने देश की गंगा-जमुनी तहजीब का सबूत देते हुए अमन-शांति और आपसी भाईचारा कायम रखते हुए अपना त्यौहार मनाएं🙏
बीजेपी समर्थक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारी रिफाकत हुसैन की युवा से अपील
हमारे मुस्लिम समाज के युवा कोई ऐसा काम न करे जिससे पूरे मुस्लिम समाज को शर्मिंदगी उठानी पड़े
कल ईदुल अजहा का त्योहार हैं और इस मौके पर बड़ी संख्या में हमारे मुसलमान भाई बुजुर्ग युवा ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे🙏सभी मुसलमान भाईयो से अपील है कि वह कुर्बानी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर न डाले🙏हम लोगों को चाहिए कि अपने शहर और देश की गंगा-जमुनी तहजीब का सबूत देते हुए अमन-शांति और आपसी भाईचारा कायम रखते हुए नमाज-ए-ईद पढ़कर उसके बाद खुले में कुर्बानी नहीं करें तथा जानवरों की कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाले🙏और अपने बच्चों को भी सख्त हिदायत करें कि वह कुर्बानी की वीडियो ना बनाएं🙏हमारे मुस्लिम समाज युवा कोई ऐसा काम न करे जिससे पूरे मुस्लिम समाज को शर्मिंदगी उठानी पड़े🙏कुर्बानी के जानवर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें🙏तथा सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें🙏
ईदुल अजहा के दिन कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों का सही ढंग से निस्तारण करें ताकि आसपास के क्षेत्रों में गन्दगी और बदबू न फैले🙏किसी भी अफवाह फैलाने वाले या अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नज़दीकी पुलिस को दे🙏समाज के बड़े बुज़ुर्ग से अपील हैं कि वह युवाओ व नौजवानों पर नज़र रखें और उनसे अपील करें कि सोशल मीडिया पर कोई गलत फोटोज व वीडियो अपलोड ना करें