सड़क में बना गड्ढा, दे रहे दुर्घटना को दावत*


समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
प्रदेश सरकार सड़को को सुधारने के लिए तमाम कोशिश कर रही लेकिन सड़को की रख रखाव और सड़को पर एकत्र हो रहे पानी से सड़क खराब होते नजर आ रहे हैं।बताते चले प्रदेश सरकार पंचकोसी मार्ग का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण कुछ वर्षो पहले लाखो रुपए खर्च करवाया था,लेकिन सड़को की सही रख रखाव और मरम्मत नही होने से सड़क खराब हो रही है।जंसा वाया हरहुआ मार्ग के बीच में रामेश्वर बाजार और भाऊपुर बाजार में सड़क में गड्ढा हो गया है जिससे रहगीरो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

रामेश्वर बाजार में बारिश की पानी दो जगह पर एकत्र हो रहा था जिसके निदान के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क के किनारे गिट्टी डाल कर ऊंचा कर दिया ।कुछ दिनो पूर्व हुए बारिश की पानी बीच सड़क में एकत्र होने लगा था जिससे वहा बड़े बड़े गड्ढे हो गए ।अब आए दिन इन गड्ढों में राहगीर फस कर गिर कर घायल हो रहे।अब इस सड़क और राहगीरों की   सुध कोई नही ले रहा हैं।वही बाजार वाशियो की माने तो सड़क के किनारे नाला बना दिया जाए तो सड़क सुरक्षित हो जाने की बात कह रहे है।

Leave a Reply