जनपद पंचायत के समीप हो रही शराब की बिक्री शराब ठेकेदार कर रहा मनमानी

समाज जागरण
विजय तिवारी

शहडोल। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अंतर्गत व्यौहारी में देशी कम्पोजिट शराब दुकान जिसका मनमाने ढंग से संचालक शराब ठेकेदार कर रहा है, बताया जाता है कि व्यौहारी थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब ठेकेदार की मनमानी चरम पर है। यहां जगह-जगह शराब की पैकारी कराई जा रही है। और तो और अब आलम यह है कि शराब ठेकेदार के द्वारा अब शिक्षा परिसर और महिला बाल विकास विभाग जैसे संवेदन शील जगह पर भी शराब ठेकेदार की मनमानी चल रही है। ब्यौहारी जनपद पंचायत के सामने संचालित प्रस्तावित शराब दुकान का संचालन न किया जाए इस मांग को लेकर कलेक्टर को पूर्व में एक ज्ञापन दिया गया था। जिसमें लोगों ने इस प्रस्तावित शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित कराए जाने की बात कही थी।रीवा-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग केअंतर्गत जनपद पंचायत व्यौहारी के सामने संचालित अथर्व पैरामेडिकल कालेज के बगल में जहां पूर्व में फैमिली रेस्टोरेंट के नाम पर दुकान संचालित थी बताया गया है कि इस कथित रेस्टोरेंट के स्थान पर देसी अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित कर दी गई है। यह शिक्षण संस्था से महज 20 फीट की दूरी पर है। शराब दुकान के ठीक सामने जनपद पंचायत का कार्यालय महिला बाल विकास का कार्यालय भी संचालित है। शिक्षण संस्थान सहित सभी शासकीय कार्यालय में प्रतिदिन लोगों बच्चों छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है शराब की दुकान की वजह से यहां का माहौल खराब हो रहा है। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है कि ठेकेदार की मनमानी ने शहर का वातावरण और शांति व्यवस्था विगड रही है। वैसे भी व्यवहारी क्षेत्र में शराब के अलावा नशीली दवाई की बिक्री भी की जा रही है और प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर पा रही है।