दैनिक समाज जागरण का असर: थाने में फरियादी की पिटाई करने वाला सिपाही हुआ लाइन हाजिर



-पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई
-पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने किया सिपाही आनंद शर्मा को किया लाइन हाजिर

शशिकांत ओझा ब्यूरो चीफ, ब्रजेश दुबे गड़वार

दैनिक समाज जागरण

बलिया : सोमवार को थाना परिसर में एक पीआरवी जवान (डायल 112) द्वारा एक फरियादी की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने और समाचार पत्र “.दैनिक समाज जागरण” में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सिपाही आनन्द वर्मा को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें डायल112 पर तैनात सिपाही आनन्द वर्मा थाना परिसर में पुलिस वाहन से उतारकर एक फरियादी को लात घूंसे से मारता नजर आया। मामला गड़वार थाना क्षेत्र के चोगड़ा चट्टी का था। प्रवीण व प्रदीप दो भाइयों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। एक पक्ष द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को वाहन में बैठाकर थाने लेकर चली आयी व वाहन से उतारकर सिपाही आनन्द शर्मा ने एक भाई को जमकर लात घूंसे से मारते हुए हवालात तक ले जाया गया। कर गया। वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ और समाचार पत्र ने भी प्रमुखता से छापा। इस बाबत पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि फरियादी को मारने के प्रकरण में सिपाही आनन्द वर्मा को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया गया है। प्रकरण में जो दोषी पाए जाएंगे उन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।