समाज जागरण
रंजीत तिवारी
*रामेश्वर वाराणसी*।
बीडीओ हरहुआ दीपांकर आर्य व ज्वाइंट बीडीओ बी0पी0 वर्मा के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने आयर ग्राम
पंचायत मे पीएम आवास निर्माण की प्रगति की जाँच किया।जाँच मे सात आवास अपूर्ण मिले।सेक्रेटरी संजय गुप्ता ने बताया कि ग्रामपंचायत मे कुल चालीस पीएम आवास आवंटित हुए थे ,जिनमे तैतीस पूर्ण हो गये है ।
एडीओ सहकारिता ने वनवासी बस्ती मे संजू देवी ,रेखा देवी और किरन देवी के आवास अपूर्ण देखकर सेक्रेट्ररी को उन्हे नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए तथा रोजगार सेवक सोनखर प्रसाद को नियमित पर्यवेक्षण करके प्रतिदिन सेक्रेटरी को कार्य की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।गुड्डी देवी ने एक सप्ताह मे आवास पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया।मीना तथा रंजू के आवास तथा पावर हाऊस के पीछे सावित्री के भी आवास अपूर्ण पाया।
एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने अपूर्ण आवास के लाभार्थियो को चेतावनी दी कि समय से आवास पूर्ण न कराने वाले लाभार्थियो के राशनकार्ड निरस्त किये जाएंगे तथा भविष्य मे शासन की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिलेगा।
जांच अधिकारी एडीओ सहकारिता ने ग्रामप्रधान सूर्यप्रकाश मौर्य को अवगत कराते हुए कहा कि हर हाल ने अपूर्ण आवास को पूर्ण कराकर सहयोग करें।

