संपत्ति की लालच में बहू ने कराई सास को लापता, पुलिस प्रशासन ढूढने में है नाकाम और परिवार के लोग परेशान*

*
गया से (गजेन्द्र कुमार) मामला बीते माह का है पीड़ित परिवार दिनेश पासवान का कहना है कि जब मेरी पत्नी सविता देवी घर से बोलकर गई की मैं बहन के घर जा रही हूं शाम तक आ जाऊंगी लेकिन शाम तक नहीं आई तो मैंने खोजबिन करने लगा लेकिन नहीं मिलने के बाद स्थानीय थाना विष्णुपद में जाकर आवेदन दिया लेकिन थाना के अधिकारियों ने आवेदन को स्वीकार ना करते हुए मुझे डांट फटकार कर भगा दिया, यह कह कर कि आपका मामला कोतवाली थाना में दर्ज होगा जब मैं कोतवाली थाना में आवेदन देने गया तो वहां के अधिकारियों ने मुझे विष्णुपद थाना का एरिया बता कर मुझे वहां से डाट फटकार कर भगा दिया तभी मैंने रजिस्ट्री डाक के माध्यम से स्थानीय थाना को आवेदन देकर सूचित किया की मेरी पत्नी घर से निकलने के बाद नही लौटी है लेकिन आज तक मेरी पत्नी का अता पता नहीं चल रहा है और मुझे बहू के द्वारा मेरे बेटे को धमकी लगातार मिल रहा है की मैं तुमलोग बेघर कर दूंगी लेकिन आज तक आवेदन के आधार पर पुलिस ना तो मुझे रिसीविंग दी है ना ही एफ०आई०आर नंबर दी और ना ही करवाई कर रही है क्यों? क्या पुलिस प्रशासन अपने कर्तव को भूल गई है क्या? अपने थाना की रवैया से थक, हार कर मैं वरीय पुलिस अधीक्षक एवं मगध प्रक्षेत्र आई०जी को भी आवेदन दे रखा हूं लेकिन करवाएं जीरो है क्या मेरी पत्नी को जिला के प्रशासन ढूंढ पायेगी?