विधानसभा में संजीव सरदार ने उठाया छात्रों का मुद्दा, कहा डिग्री कॉलेज के निर्माण होने तक पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था करे सरकार

दैनिक समाज जागरण 06.03.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर

झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में पोटका विधायक संजीव सरदार ने अपने क्षेत्र के छात्रों की उच्च शिक्षा की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण मांग सरकार के सामने रखी। उन्होंने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में कहा की पोटका में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का भवन पूर्ण होने तक छात्रों की पढ़ाई किसी अन्य सरकारी भवन में संचालित की जाए, ताकि इस सत्र से ही बी.ए. की कक्षाएं शुरू हो सकें।
विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में कहा कि पोटका प्रखंड एक सुदूर ग्रामीण इलाका है, जहां के गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए काफी दूर जमशेदपुर शहर जाना पड़ता है। यह उनके लिए आर्थिक और सामाजिक रूप से कठिन साबित होता है। हालांकि, क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन कार्य पूर्ण होने में समय लग रहा है। इसलिए, जब तक यह भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

छात्रों और अभिभावकों को मिलेगी राहत

संजीव सरदार के इस प्रयास से क्षेत्र के छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलेगा। उनका कहना है कि अगर डिग्री कॉलेज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हो जाती है, तो विद्यार्थियों को इस सत्र से ही घर के पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply