सांसद बृजेंद्र सिंह बरवाला में युवा भाजपा नेता बुधराम गुप्ता के आवास पर पहुंचे



यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण बढ़ रही महंगाई — सांसद बृजेंद्र सिंह


हिसार (राजेश सलूजा) : सांसद बृजेंद्र सिंह बरवाला शहर में मंडी मार्ग पर स्थित युवा भाजपा नेता बुधराम गुप्ता के आवास पर उनकी माता सरला देवी के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे। सांसद बृजेंद्र सिंह ने युवा भाजपा नेता बुधराम गुप्ता की माता मृतक सरला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दुख की इस घड़ी में बुधराम गुप्ता समेत उनके परिवारजनों को ढाढंस बंधाया। इस दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान बढ़ रही महंगाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के चलते ही पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतें बढ़ रही हैं और कोयले की भी कमी हो गई है। वहां पर हालात सामान्य होते ही बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लग जाएगा। सांसद बृजेंद्र सिंह के लापता होने का सोशल मीडिया पर वायरल होने व थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने बारे सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ स्वयंभू नेता द्वारा किसी तरह खबरों में बने रहने व सुर्खियों में रहने के चलते यह सब किया गया है। इस दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता बुधराम गुप्ता, विक्रम गुप्ता, राहुल गुप्ता, अजय सिंगला, पुष्पेंद्र रहेजा, प्रवीण गुप्ता, अनू गुप्ता, संजय सरदाना, पूर्व सरपंच सज्जन गर्ग, मनु गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, साधु राम जाखड़, नरेश गोयल, राजेंद्र गुप्ता, कुलदीप गर्ग, हनी, कमलजीत सोनी, जय राम व डॉक्टर करतार सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।