अयोध्या।
थाना रामजन्मभूमि अयोध्या अंतर्गत सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी की सीढियों पर स्थित एक आश्रम में संस्कृत के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सबसे पहले मृतक के बड़े भाई को हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
रातेंद्र कुमार मिश्रा निवासी भैंसरहा थाना रामपुर नैकीन जिला सीढ़ी मध्य प्रदेश उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष का छात्र था। वह दो साल से यहां अपने भाई शास्त्री प्रथम वर्ष के छात्र शिवेंद्र मिश्रा के साथ रहता था। शनिवार की भर में 5:00 बजे शिवेंद्र जब उठा और अपने भाई के कमरे में गया तो वह छत पर लगे हुक में गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला। आश्रम के महंत विमलेश दास ने बताया कि रातेंद्र होनहार छात्र था, वह पढ़ाई के साथ संगीत की भी शिक्षा ग्रहण कर रहा था। उसे कसरत करने का भी शौक था। उसे किसी तरह की समस्या थी यह उसके जानकारी या उनके जानकारी में नहीं है।
थाना रामजन्मभूमि प्रभारी मणि शंकर शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टि या मामला आत्महत्या का लग रहा है