संतों की साधना से ही संसार रूपी बृक्ष हरा भरा रहता है-महामण्डलेश्वर भवानी नंदन यति



बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर -दुर्वासा महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन रामलाल दास जी मौनी बाबा की छठवीं पुण्यतिथि पर शम्भू पुर गहजी आजमगढ़ में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर सिद्ध पीठ हथियाराम पीठाधिपति स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज ने। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया।आपने अपने संबोधन में कहा की बृक्ष जब हरा रहता है तो उस पर पक्षी आकर बैठते हैं। मौनी बाबा की यह साधना स्थली श्रद्धा और भक्ति भाव से परिपूर्ण होने के कारण हरी भरी है।इस लिए आज यहां सन्त समागम हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अप्रतिम है।
मौनी बाबा की साधना और मां शारदा ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशंस के मुखिया फौजदार सिंह के पुरूषार्थ का प्रतिबद्ध ये संस्थाएं आज ग्रामीण क्षेत्र में ज्ञान का प्रसार कर रही है।
आज के समारोह में क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति सिद्ध संत के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रदर्शित कर रही है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने महाराज श्री का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम को इंजिनियर अनिल नारायण सिंह एवं अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल कार्य परिषद के सदस्य प्रोफेसर आनंद सिंह ने संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पी जी कालेज भुडकुडा गाजीपुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाक्टर सन्तोष कुमार मिश्र, कथावाचक मंगला सिंह, सुशील सिंह, आनन्द कुमार मिश्र, अभयानंद, सत्यानंद, प्राचार्य दिवाकर सिंह,राम मिलन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश चन्द्र कालेज बलिया के प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह ने किया।