दिवाली त्योहारों में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना पड़ा महंगा जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार,, अवैध फटाका बिक्री पर भी हुई कार्यवाही




समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

पचपेड़ी।दिवाली त्योहार के दौरान अवैध कार्यों पर पचपेड़ी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने एवं अवैध रूप से फटाका बिक्री करने रखें हुए होने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम केंवतरा में बजरंग चौक के पास एवं उक्ति चौक के पास आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती तास से रुपए पैसे पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिसे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई कुछ जुवाड़ी पुलिस को देख कर भाग निकले वही 08 जुआरियों में लाल उर्फ देवकुमार पिता अमृत लाल पाटले उम्र 37 साल, रगेश पाटले पिता स्व.जवाहर लाल पाटले उम्र 33 साल
राज दुलार पिता मया राम पाटले उम्र 28 साल ,मधु पाटले पिता नोहर लाल पाटले उम्र 32 साल,महुग पाटले पिता बुधारू पाटले उम्र 25 साल ,सुरेश राय पिता सुमन राय उम्र 22 साल,धनसाय पिता जोहन महिलांगे उम्र 37 साल, राजा पाटले पिता हरिराम पाटले उम्र 25 साल सभी निवासी केंवतरा थाना पचपेड़ी को जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उनके कब्जे से नगद कुल ₹ 9900 नगद व ताश पत्ती जप्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम गिद्धपुरी में एक व्यक्ति अपने किराना दुकान के बगल में एक कार्टून में अवैध रूप से पटाखा बिक्री करने हेतु रखे होने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई जहां एक व्यक्ति विश्वनाथ पटेल पिता राजू पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी गिद्धपुरी थाना पचपेड़ी अपने किराना दुकान के पास कार्टून में विभिन्न प्रकार के पटाखा बेचने हेतु भर कर रखा हुआ था जिसे फटाका/ विस्फोटक पदार्थ अपने पास रखें एवं बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज हो तो प्रस्तुत करने कहा गया जिस संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 9 ख के अंतर्गत कार्यवाही की गई। एक कार्टून में रखे विभिन्न प्रकार के फटाके कीमती करीबन 6000 रुपए जप्त किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे, प्रआर. तेजकुमार रात्रे आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, शिवधन बंजारे , प्रेम शंकर बंजारे,सद्दाम पाटले,दिनेश घृतलहरे, राकेश आनंद विशेष योगदान रहा ।