सरसी आइलैंड बनेगा मध्य प्रदेश का प्रमुख आकर्षक केंद्र:- शुक्ल

समाज जागरण
विजय तिवारी
शहडोल। मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए बाणसागर डूब क्षेत्र के सरसी आइलैंड को पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बाणसागर स्थित सरसी आइलैंड में आने से मालदीव, लक्षद्वीप आइलैंड और खंडवा के हनुमंतिया जैसा पर्यटन स्थल सा महसूस होता है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों के लिए जिम, 5स्टार होटलों जैसी सुविधाए, आने जाने के लिए स्पीड मोटर बोट और वेडिंग डेस्टिनेशन हेतु आकर्षक स्थल जैसे अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उक्त बात आज उप मुख्यमंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने सरसी आइलैंड के सभागार में पर्यटन विकास निगम की बैठक में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा।

उन्होंने कहा कि सरसी आइलैंड में पर्यटक परिवार लेकर आए और यहां रुके इसके लिए भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा रीवा से सरसी आइलैंड के आवागमन के सुगमता को और अधिक बेहतर बनाएं, जिससे रीवा, मैहर व अन्य क्षेत्रो से आने वाले पर्यटकों के लिए आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के अमरकंटक, बाधवगढ़, मैहर, मुकुंदपुर टाइगर सफारी जैसे अन्य पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटक भी सरसी आइलैंड में आए और सरसी आइलैंड की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाएं।

बैठक में मुख्य अभियंता पर्यटन विकास निगम श्री दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सरसी आईलैंड लगभग 15 एकड़ की क्षेत्रफल में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यटकों को पहुंचने के लिए मारकंडेय एवं इटमा में घाट बनाए गए हैं । घाट में वोट, पार्किंग एवं टॉयलेट सहित अन्य प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। उन्होंने बताया कि सरसी आईलैंड में पहुंच मार्ग के लिए ग्राम सरसी में भी घाट बनने के लिए प्रस्तावित है तथा सरसी आईलैंड में मैरिज डेस्टिनेशन की सुविधा भी तैयार कराई जा रही है तथा सरसी रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए 10 अतिथि कक्ष, रेस्टोरेंट, जिम, कॉन्फ्रेंस हॉल हाल, लाइब्रेरी के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर विधायक शरद कोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply