सर्वज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बलुआ बाजार का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

पांचवी कक्षा के विश्वेश किंकर वर्मा रहा अपने वर्ग में टॉपर, मिला फर्स्ट रैंक

एस एन पी एस के छात्र विश्वेश निकाल चुका है इस बार सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा

बलुआ बाजार ।

बिहार के पूर्व सीएम डाॅ.जगन्नाथ मिश्र व ललित बाबू के गांव बलुआ बाजार, प्रखंड छातापुर जिला सुपौल के चर्चित सर्वज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बलुआ बाजार का वार्षिक परीक्षाफल मंगलवार को घोषित किया गया। स्कूल के यशस्वी प्रधानाचार्य सह डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने स्कूली बच्चों एवम पैरेंट्स के समक्ष
वार्षिक परीक्षाफल घोषित किए गए। इस दौरान उन्होंने मेधावी स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
दीपक सर न सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम करके स्थान प्राप्त किया है, उनसे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा से ही उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। ये छात्र दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में हर प्रकार का प्रयास किया गया।
कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सिल्वर व ब्रांज मेडल तथा प्रगति पत्रक देकर सम्मानित किया गया। पूरा एस एन पी एस परिवार सभी छात्र- छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। बता दें कि डा. रूद्र किंकर वर्मा व श्रीमती पूजा कुमारी के सुपुत्र आयुष्मान विश्वेश किंकर वर्मा इसी एस एन पी एस के पांचवीं कक्षा के छात्र हैं जो अपने क्लास में टॉपर हुआ है। पिछले साल भी ये प्रथम स्थान लाया था। स्कूल प्रशासन ने इनका सभी शुल्क माफ कर दिया था। विश्वेश इस बार सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा भी पास किया है। स्कूल के निदेशक सह प्रिंसिपल दीपक मिश्रा एवम समस्त गुरुजनों ने विश्वेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।