पारंपरिक तरीको के साथ सरयूपारीण ब्राह्मण समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

जयपुर । सरयूपारीण ब्राह्मण समाज, राजस्थान का होली मिलन समारोह जयपुर के होटल आतिथेय में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल के साथ गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
सबसे पहले अतिथियों ने भगवान गणेश जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पूजन किया गया उसके बाद समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी द्वारा समाज के सभी लोगो का स्वागत किया गया। पारंपरिक होली गीत गाया गया। पारंपरिक लोकगीत महिलाओं ने गाया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया । इस मौके पर महासचिव सुरेन्द्र चौबे ने कहा कि समाज के लोगों को मिलकर अपने समाज की उन्नति के लिए प्रयास करने चाहिए।इस मौके पर कोषाध्यक्ष जय नारायण शुक्ल, सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा, तुंगनाथ त्रिपाठी, ए के पाण्डेय, एडवोकेट रवि त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी मधुलेश पाण्डेय, विजय पाण्डेय, सतेन्द्र मिश्रा आदि सहित सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।