समाज जागरण
बेतिया जिला ब्यूरो
स्वागतकर्ता एवं खेल निदेशक श्री सुनील वर्मा के शानदार मार्गदर्शन में डी के शिकारपुर के नोनियाटोला में स्वर्गीय सिंहेश्वर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में आदर्श क्लब नोनियटोला डी के शिकारपुर द्वारा सातवी स्वर्गीय सिंहेश्वर प्रसाद वर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मैच आदर्श क्लब नोनियटोला और पी सी एफ सी के बीच खेला गया। इस शानदार मुकाबले में बेतिया ने 2-1 से जीत हासिल की।
शानदार आयोजन के पुरस्कारों में बेस्ट 22 का पुरस्कार यशोदा द्विवेदी स्मृति में पवन दुबे के द्वारा आदर्श क्लब के शिवम को प्राप्त हुआ। बेस्ट 11 का पुरस्कार बेतिया के अकबर और आदर्श क्लब के गोलू को प्राप्त हुआ। इस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में पवन दुबे, शम्भू शरण मिश्रा, प्रमोद पटेल,अशोख पटेल ,राहुल जयसवाल मुखिया शिकारपुर,पूनम देवी जिला परिषद नरकटियागंज, के साथ साथ आदर्श क्लब के स्योयजक-संतोष साह एंव अन्य सदस्य सम्मिलित रहे।