शहीद रतन ओपन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 25 फरवरी 2024 :– आदित्यपुर दो स्थित रोड नंबर 16 मैदान में रविवार को थर्ड शहीद रतन ओपन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय युवाओं ने किया. जिसका उद्घाटन नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया.

मुख्य अतिथि नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शहीदों को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि देना सबसे अच्छी बात है. यहां के युवा लगातार तीसरी बार आयोजन कर रहे हैं जो सराहनीय है. खेल से युवा वर्ग जुड़ें यह मेरी कामना है. खेल इन्हें नशा और कई प्रकार के व्यसनों से बचाती है. मौके पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे 16 नंबर के मैदान को वे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे ताकि यहां और भी बेहतर आयोजन हो सके.

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम शामिल हुए हैं. जिसमें रांची, पश्चिम बंगाल् के बांकुड़ा, दीघा, जमशेदपुर सोनारी, भालूबासा, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर आदि टीमें हिस्सा ले रही है.

इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजक मंडली में संजीव द्विवेदी, अधिवक्ता संजय कुमार, पप्पू झा, रंजम मिश्रा, मुकेश सिंह, चुन्नू पांडेय का सराहनीय योगदान रहा.

  • मारवाड़ी अग्रवाल समाज के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
    ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता और सद्भाव को मजबूत करने में सहायक होते हैं। जिससे समाज के सभी लोग एक साथ मिलकर प्रगति की ओर बढ़ते हैं। :– विनोद झुनझुनवाला मनोज कुमारब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग। हजारीबाग में महाराज अग्रसेन की जयंती से पूर्व मारवाड़ी अग्रवाल समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा…
  • आईसेक्ट विश्वविद्यालय में नि: शुल्क डांडिया कार्यशाला 03 अक्टूबर से
    नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए 7004072782 पर कर सकते हैं संपर्क मनोज कुमारब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मटवारी स्थित सिटी कैंपस में छः दिवसीय निःशुल्क डांडिया कार्यशाला का आयोजन 03 अक्टूबर से किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि दूर्गापूजा…
  • डांडिया न केवल एक नृत्य है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक उत्सवों का हिस्सा भी है :– अध्यक्ष सरिता खण्डेलवाल
    मनोज कुमारब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग। हजारीबाग में इनर व्हील क्लब ऑफ युवा हजारीबाग द्वारा इस वर्ष डांडिया कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्चिंग भारतीय जनता पार्टी के नेता हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय परिसर में किया, कार्यक्रम का आयोजन 5 अक्टूबर को स्टेशन क्लब,…
  • उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति द्वारा अधिकारियों के साथ की बैठक सम्पन्न
    शिकायती पत्रों पर की गयी कार्यवाही को लिखित रूप जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करायें-सभापति दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। विधान परिषद उत्तर प्रदेश की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेन्द्र चौधरी जी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार में समिति के सदस्य उमेश द्विवेदी, किरणपाल कश्यप व हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में जिलाधिकारी संजीव रंजन,…
  • जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होगें विविध कार्यक्रम
    दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस (02 अक्टूबर) ‘‘गांधी जयन्ती समारोह’’ को पूरे उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया जायेगा एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया है कि सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः…