मुसाबनी तीन नंबर बस स्टैंड में सिदो-कान्हू की प्रतिमा क्षतिग्रस्त*

*

दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),25अप्रैल 2023:-

मुसाबनी बस स्टैंड परिसर स्थित शहीद सिदो-कान्हू की आदम कद प्रतिमा को, सोमवार की रात को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रतिमा के हाथ को तोड़ दिया गया हैं, तीर कमान को भी तोड़ा गया है, इससे आक्रोशित झामुमो कार्यकर्ता प्रतिमा के पास धरना पर बैठ गये हैं, धरना पर बैठे झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य कान्हु सामंत,आरोपी की गिरफ्तारी और प्रतिमा की मरम्मत की मांग कर रहे हैं एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से मुसाबनी के लोगों को संबोधित किए। मुसाबनी पुलिस भी मौके पर पंहुच चुकी है,डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि एक विक्षिप्त युवक ने घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है, बस स्टैंड में थाना प्रभारी राजा दिलावर के साथ पर्याप्त मात्रा में, पुलिस बल मौजूद है, धरना स्थल पर मुसाबनी कमेटी के अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन कान्हू सामंत, डुमरिया झामुमो कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, शंकर चंद्र हेंब्रम, भगत हांसदा, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।