शिव भक्त कांवड़ियों का नगर से होकर आगे जाने का सिलसिला जारी

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम अहमद

जनपद बिजनौर

नगीना। हरिद्वार से कावड़ में पवित्र गंगाजल भरकर कांवड़ियों का नगीना से निकलने का सिलसिला लगातार जारी हो रहा है। जिसके चलते नगीना शिव भक्ति मय हो गया है।

शुक्रवार को जल लेकर नगीना पहुंचे कांवड़ जत्थे के नैनीताल निवासी गणेश व मुकेश भारद्वार ने बताया कि वह अपने 100 सार्थियों के साथ प्रत्येक वर्ष महा शिवरात्रि पर देव भूमि हरिद्वार से भोले की कांवड़ में पवित्र गंगाजल लाते हैं और शिवरात्रि के दिन नैनीताल के स्थानीय शिव मंदिर मुक्तेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करते हैं। रास्ते में उनको नगीना, जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी आदि के हजारों शिवभक्तों का सहयोग मिलता है। नगर वासियों का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है। कांवड़ियो ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले नजीबाबाद‚ नगीना‚ धामपुर वासियों की भरपूर सेवा से अपनी पैदल यात्रा का पता ही नहीं चलता। वह भोले बाबा की बमों‚ भजनों व गीतों पर अपने जत्थे के साथ झूमते नाचते गाते शिवरात्रि तक अपने घर पहुंच जाते हैं तथा इस बार वह आठ मार्च को नैनीताल में महा शिवरात्रि पर जलाभिषेक करेंगे।