शराबबंदी के बावजूद शराब निर्मित कर धड़ल्ले से हो रहा का कारोबार कैसे?*

*
संवाददाता गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट जिला गया बिहार

बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर महादलित सूर्य पोखरा के समीप धड़ल्ले से शराब निर्मित करते हुए किया जा रहा है कारोबार! स्थानीय थाना पुलिस की गश्ती में लापरवाही वा मध्य निषेध के द्वारा छापामारीयो पे सवाल! कैसे बिक रहा है भट्टी का शराब? थाना से महज 1किलो मीटर दूरी पर शराब का हो रहा है कारोबार सवालों के घेरे में है पुलिस प्रशासन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए शराबबंदी का मुहिम कई वर्षों पूर्व चलाई थी जो कागज पर ही सिमट कर रह गई है शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ड्रोन कैमरे , डॉग स्काउट, मध निषेध के अधिकारी को टास्क देकर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अक्सर तत्पर्य किया जाता रहा दूसरी ओर थाना की पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण थाना के आस पास ही धड़ल्ले से हो रहा शराब निर्मित करते हुए कारोबार सवाल! दिन के उजाले में निर्मित करते हुए थाना के कुछ ही दूरी पर कैसे बिक रहा है? आखिर खाकी वर्दी पुलिस वाले करते हैं क्या? ड्यूटी या ड्यूटी में लापरवाही कर सिर्फ पब्लिक के नजर में रहती है खाकी वर्दी तत्पर।