श्री सांईं सेवा समिति ने बरवाला शहर में निकाली श्री सांईं पालकी शोभा यात्रा


श्री साईं बाबा के दरबार में जाकर सच्ची श्रद्धा से माथा टेकने से होती है हर मनोकामना पूरी– भीम सैन मक्कड़
हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) : श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर बरवाला द्वारा संचालित श्री सांईं सेवा समिति बरवाला के तत्वावधान में बरवाला शहर में श्री सांईं पालकी शोभा यात्रा निकाली गई| समाजसेवी संजीव भाटिया और तरुण कक्कड़ ने बताया कि इस श्री सांईं पालकी शोभा यात्रा को मुख्य अतिथि हनुमान मंदिर समिति संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी भीम सैन मक्कड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| श्री सांईं पालकी शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से आरंभ होकर वार्ड नंबर 3,4,6,9, सुपर बाजार, मेन बाजार, मेन बाजार चौक व शहर की विभिन्न गलियों से होती हुई वापिस अपने गंतव्य स्थान पर संपन्न हुई| श्री सांईं पालकी शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा श्री सांईं बाबा के भजनों पर झूम झूम कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी अपनी हाजिरी लगाई गई| इस श्री सांईं पालकी शोभा यात्रा का बीच रास्ते कई स्थानों पर समाजसेवी लोगों द्वारा स्वागत किया गया और पालकी पर फूलों की वर्षा की गई| मुख्य अतिथि संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी भीम सैन मक्कड़ ने शहर के लोगों से इस प्रकार के धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि श्री सांईं बाबा के दरबार में जाकर सच्ची श्रद्धा से माथा टेकने से हर मनोकामना पूरी होती है| इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण प्रधान मदन गिरधर, डॉ अनिल मुंजाल, मदन चावला, पवन तनेजा, सोमू रहेजा, टोनी गिरधर, संजीव भाटिया, तरुण कक्कड़, कृष्ण मेहता, मास्टर मनोहर लाल रहेजा, सतीश पठनेजा, मनोज चुघ, एडवोकेट संजय मक्कड़, हनी चुघ, गुलशन भूटानी, बंटी पठनेजा, सुनीता भाटिया, आशा चुघ, आशीष आहूजा व बंटी वलेचा समेत सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|