सीपत पुलिस ने की अभियान निजात की कार्यवाही, 60 लीटर महुआ शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार



समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख, ओम गोस्वामी

सीपत। अभियान निजात के तहत 60 लीटर महुआ शराब पकड़ने में सीपत पुलिस को सफलता मिली हैं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थो का अवैध बिक्री व परिवहन की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खाड़ा तरफ से बाइक क्रमांक सीजी- 10 ईएच- 2945 में एक अज्ञात व्यक्ति पालीथीन एवं जेरीकेन में भरा शराब लेकर खांडा से सीपत की तरफ जा रहा है, मुखबीर के बताये स्थान में पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त बाइक को रोककर चालक से उसका नाम पता पुछा आरोपी ने अपना नाम राकेश कुमार गोंड पिता सनोहर गोंड उम्र 23 साल निवासी दमखांचा थाना उरगा जिला कोरबा छ. ग. का निवासी होना बताया, जिसके कब्जे से बाइक एवं 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। वही शनिवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि रवि पिता स्व. रशिया वर्मा साल निवासी बाजारपारा सीपत अवैध रूप से अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखा है, बिक्री करता है, सूचना पर आरोपी रवि वर्मा के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। वही दोनों आरोपियों को धारा 34(2), 59 (क) आब. एक्ट 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हरिशचन्द्र टांण्डेकर के साथ सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र. आर. गंगाधर कंवर, आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी, विनोद केवट का योगदान रहा।