एसकेपी रंगोली प्रतियोगिता में दशम वर्ग प्रथम स्थान पर*

*
दैनिक समाज जागरण
जिला ब्यूरो उमाकांत साह

बांका:-एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका बिहार में प्राचार्य मानस कुमार पाठक के निर्देश पर शनिवार 17 दिसम्बर को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें वर्ग षष्ठम ,सप्तम ,अष्टम, नवम ,दशम और एकादश की छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने अपनी इच्छानुसार रंगोली बनाई। जीव विज्ञान शिक्षक सह जिला पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रबंध कमेटी सदस्य प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि षष्ठम वर्ग ने बत्तख का सुंदर चित्रण किया। सप्तम वर्ग ने आध्यात्मिकता को ध्यान में रखते हुए जीवंत शिवलिंग बनाकर बेलपत्र और बगल में घी का दीपक जलाकर प्रस्तुत किया। अष्टम वर्ग ने द्वापर युग को ध्यान में रखते हुए राधाकृष्ण बनाकर सुंदर मयूर पंख से सजाया।नवम वर्ग ने राष्ट्रीय पक्षी को ध्यान में रखते हुए मोर बनाकर सुंदर चित्रण किया।दशम वर्ग ने फिट इंडिया संकेत का महत्वपूर्ण सुंदर सुसज्जित मनमोहक रंगोली बनाई और एकादश वर्ग ने प्रथम पूज्य गजानन को ध्यान में रखते हुए गौरीनंदन गणेश जी को रंगोली के माध्यम से बनाकर कृतिमान स्थापित किया। खेल शिक्षक श्री रामा प्रसाद दास ने बताया कि इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दशम वर्ग, द्वितीय स्थान पर एकादश ,अष्टम व नवम संयुक्त रूप से तथा तृतीय स्थान पर षष्ठम व सप्तम संयुक्त रूप से रहा। शिक्षिका नीलम सिंह, मीता सिंह, ममता सिंह, मलवीका दास , मनोज सिन्हा ने बच्चों के द्वारा बनाए गए रंगीन रंगोली को देखकर बहुत खुश हुए। सभी शिक्षकों ने कैलाश झा, आशीष झा,सीएस सिंह, प्रभाकर सिंह, बिरेंद्र सिंह, लाला चौधरी, पंकज बिहारी, उदय रावत, डॉ के सी मिश्रा, राकेश झा,भरत नित्यम, उल्लास किशोर दास, अरुण सिंह, गजेन्द्र, पीपी सिंह,एच एन सिंह, मनोज कुमार झा सहित मुकुंद मोहन झा, सचिंद्र सिंह, छात्रावास अधीक्षक नितिन कुमार सिंह, जवाहर सिंह, सूरज ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।