राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण सम्पन्न

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
राजेश्वरी महिला महाविद्यालय हरहुआ वाराणसी में आज उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अन्तर्गत स्नातक छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहासकार राघव शरण शर्मा ने की। कार्यक्रम में पूर्व प्रोफेसर रामानंद राय अंग्रेजी विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि, श्री नागेन्द्र कुमार वाजपेई मुख्य संपादक गांडीव विशिष्ट अतिथि ,प्रोफेसर विश्वनाथ कुमार मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह थे।
अध्यक्ष डॉ राघव शरण शर्मा ने स्मार्टफोन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्मार्टफोन छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए बहुत उपयोगी है। प्रोफेसर रामानंद राय ने स्मार्टफोन को आज के ज्ञान विज्ञान के लिए सहायक बताया। यह सामाजिक संवाद के लिए भी बहुत आवश्यक है। प्रोफेसर विश्वनाथ कुमार ने स्मार्टफोन के सकारात्मक पक्ष पर प्रकाश डाला।
प्रबंध निदेशक साहित्यकार डॉ0 राघवेन्द्र नारायण सिंह ने आगंतुक समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विद्वान अतिथियों का आगमन संस्था के लिए गौरवपूर्ण है। स्मार्टफोन आज के जीवन के लिए अपरिहार्य है।महाविद्यालय में सत्तानवे छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपनिदेशक अंशुमान सिंह, डी के तिवारी, सुमन सिंह, महिमा मिश्रा, इकबाल अहमद श्री जे पी दुबे, गोपीचंद वसंती देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply