स्मृति ईरानी के इस फैसले से किसानों को मिली बड़ी राहत

किसानों के चेहरे पे रौनक
नहरों में आया पानी ।

समाज जागरण
मनोज यादव ब्यूरो अमेठी

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की सक्रियता के बाद जागा सिंचाई विभाग , नहरों में छोड़ा गया पानी ।
दो दिन पहले अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानीने दिया था शीघ्र पानी छोड़े जाने का दिया था आश्वासन ।नहरों में पानी आने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशी की बात है। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी की सक्रियता के बाद सिंचाई विभाग ने जिले की नहरों में पानी छोड़ दिया है। इससे किसानों को खरीफ की फसल के लिए आसानी होगी।

दो दिन पहले किसानों की समस्या को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जिले की नहरों में शीघ्र पानी छोड़े जाने की बात कही थी। जिसके बाद जौनपुर शाखा से जिले की नहरों में शुक्रवार को पानी प्राप्त हो गया है। अधिशाषी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 ने बताया कि जौनपुर शाखा से सीधे निकलने वाली जिले की जनापुर , हरकरनपुर बरौलिया शाहपुर भीखीपुर लीही रिछोरा रजबहा में पानी छोड़ दिया गया है। जौनपुर शाखा में पानी बढ़ने पर जिले की अन्य नहरों में भी पानी खोल दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी अमेठी की किसानों की समस्या को लेकर गंभीर हैं। जल्द ही जिले की सभी नहरों में पानी होगा। इससे किसान धान की फसल की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।