दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 31 दिसम्बर 2024 नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप से 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वही शराब तस्कर बाइक सहित भागने मे कामयाब रहे। नए साल के आगमन को देखते हुए नबीनगर पुलिस द्वारा शराब धंधेबाजों और शराबियों के विरुद्ध तलाशी और छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम मे अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद एवं सशस्त्र बल द्वारा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप गश्ती के दौरान सामने से आते बाइक को रोकना चाहा जिसपर पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगा लेकिन पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बाइक सवार चालक सहित दोनों व्यक्ति शराब को बाइक से फेंकते हुए भागने में कामयाब रहे।वही मौके से पुलिस द्वारा 750 एम एल के 10 पीस तथा 375 एम एल का 20 पीस रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मामले मे थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।