समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक वाराणसी महेश कुमार बंका के निर्देश पर एडीओ सहकारिता प्रदीप कुमार द्वारा धान क्रय केन्द्र भैठौली सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपस्थित सचिव अभय सिंह ने बताया कि अब तक 59 किसानों से कुल 4130 क्विंटल धान खरीद हुई मिली। इसमे 45 किसानो के खाते मे धान का मूल्य प्रेषित किया जा चुका है।शेष 14 किसानो के खाते मे भी एक दो दिनो मे धनराशि पहुंच जाएगी।
केन्द्र प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि अभी डिलीवरी मात्र 1406 क्विंटल की हुई है।एडीओ सहकारिता ने सचिव को निर्देशित किया कि क्रय एजेंसी से संपर्क करके तत्काल डिलीवरी का कार्य करे ।
एडीओ प्रदीप कुमार ने सचिव को निर्देशित किया कि क्रय नीति का अनुपालन करते हुए मानक के अनुरूप धान खरीद कर लक्ष्य पूर्ण करें।