*सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने ली मासूम जिंदगियां*

तेज रफ्तार ट्रेलर ने क्रेटा कार को मारी टक्कर, 6 की मौत, 4 गम्भीर

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने क्रेटा कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह 8-10 फीट हवा में उछल गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।

डिवाइडर क्रॉस कर ट्रेलर ने मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब एक ट्रक चालक सड़क पार कर रहा था। ट्रेलर ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश में अचानक डिवाइडर क्रॉस कर दिया और सामने से आ रही क्रेटा कार को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी पहुंचे मौके पर, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत चोपन सीएचसी अस्पताल भिजवाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ के मिश्रा परिवार के थे यात्री

प्रारंभिक जांच में पता चला कि हादसे का शिकार हुए लोग छत्तीसगढ़ के मिश्रा परिवार से थे। मृतकों में रवि मिश्रा और सोनू कादरी की पहचान हो चुकी है। रवि मिश्रा छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षी के पद पर तैनात थे। अन्य मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

पुलिस के मुताबिक, घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने में जुटी है।

सुरक्षा को लेकर सवाल, प्रशासन पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद लोगों का कहना है कि वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन कई लोगों की जान ले चुके हैं, लेकिन सुरक्षा इंतजाम नदारद हैं।

Leave a Reply