समाज जागरण विवेक देशमुख, ओम गोस्वामी
सीपत। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का पांचवा बजट लोगों के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर के बनाया गया है इस बजट में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक अधोसंरचना की मजबूत नींव रखी गई है l इसमें स्वास्थ्य शिक्षा सड़क रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है l बेरोजगारों, बुजुर्ग,महिलाओं के साथ साथ सभी क्षेत्रों में भूपेश बघेल की सरकार जनकल्याण कारी योजनाओं के मूर्त रूप प्रदान किया है , भूपेश बघेल की सरकार ने साहसिक कदम उठाते हुए 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी, 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा l
मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800, ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया,101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलखोले जाएंगे जैसे मूलभूत सुविधाएं की उपलब्धता सरकार की इस बजट में रहा है l
- पटना में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल
by samaj
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार पटना जिले के सोगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में युवाओं द्वारा होली को लेकर झुमटा…
- सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत चालक फरार
by samaj
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के साया परसा मुख्य मार्ग के समीप नहर के किनारे टहल रहे एक युवक की तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।लोगों द्वारा तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया…
- छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली शांतिपूर्ण संपन्न
by samaj
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखण्ड में छिटपुट मामूली घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया ।हालांकि होलिका दहन रविवार को रात्रि में किए जाने को लेकर होली का त्योहर दो दिन मनाया गया। नबीनगर के कुछ देहाती क्षेत्रों में शुक्रवार को भी होली का…
- परंपरागत उल्लास के साथ किया गया होलिका दहन
by samaj
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर में गुरुवार को रात्रि 10.40 बजे पुनपुन नदी छठ घाट के समीप पूरे विधि विधान और परंपरागत रूप से होलिका दहन किया गया। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार भक्त प्रह्मद राक्षस कुल मे…
- बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद तस्कर फरार
by samaj
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नगर पंचायत नबीनगर क्षेत्र के वार्ड 8 मंगल बाजार पानी टंकी के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब बरामद किया गया है । थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना पर पी एस आई श्याम बाबू एवंम पीटीसी…
Like this:
Like Loading...