स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में छात्रों ने सीखा गुर

दैनिक समाज जागरण
संवाददाता
जमालपुर(मीरजापुर) बाजार स्थित श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशिक्षकों ने छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के गुर सिखाकर दक्ष किया।स्काउट गाइड संचालक विजय शंकर विश्वकर्मा एवं प्रशिक्षक राहुल विश्वकर्मा और स्वाति विश्वकर्मा ने गाठ फांस बंधन,प्राथमिक चिकित्सा,खोज के चिन्ह,सीटी के संकेत, ध्वजारोहण,मार्च पास्ट,कलर पार्टी ईत्यादि के बारे में बताकर बच्चों को जागरूक किया।स्काउट गाइड शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड से छात्र छात्राओं के जीवन में निखार आता है एवं उनमें सेवा की भावना विकसित होती है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चें अनुशासित होते है।इस दौरान गिरीश चंद्र सिंह,अभय कुमार,केशव प्रसाद सिंह,सतीश सिंह, प्रमोद पाठक,रोशन श्रीवास्तव आदि शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply