राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगा शामिल
समाज जागरण
अनूपपुर।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपा के पीटीआई शिवकुमार मार्को ने बताया कि गत दिवस भोपाल में आयोजित शालेय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स 17 वर्ष बालक वर्ग भाला फेंक में 47.63 मीटर दूरी तय कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता लखनऊ हेतु अपनी जगह सुरक्षित किए जो आगामी 19 नवंबर से प्री नेशनल कैंप उज्जैन में शामलित होकर आगामी दिवस में लखनऊ प्रस्थान करेंगे
पुष्पराजगढ़ के करपा विद्यालय के सूर्य प्रताप की उपलब्धि से संपूर्ण अनूपपुर शहडोल संभाग गौरांवित हुआ है
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के आदेशानुसार जिलाक्षेत्र संयोजक संतोष बाजपेई, विकास खंड अधिकारी सतीश कुमार तिवारी मार्गदर्शन क्रीड़ा अधिकारी श्री शेख खलील कुरेशी जी के निर्देशन और प्राचार्य हीरा सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में खिलाड़ी बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता लखनऊ उज्जैनहेतु पीटीआई शिवकुमार मार्को के साथ प्रस्थान करेंगे
खिलाड़ी छात्र की उपलब्धि में वरिष्ठ शिक्षक रामराज राजपूत,शीलबंत तिवारी,दुर्गा प्रसाद,मोती नायक,अनिल कुमार सिंह,फूल सिंह, डीए पेड्रो,
ग्रामपंचायत सरपंच हीरा सिंह टेकाम एवं समस्त जनप्रतिनिधि करपा पंचायत,साथी सहयोगी,मित्रजन ने खिलाड़ी बालक को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना कीहैसूर्य प्रताप लखनऊ में फेकेगा भाला
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगा शामिल
अनूपपुर,,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपा के पीटीआई शिवकुमार मार्को ने बताया कि गत दिवस भोपाल में आयोजित शालेय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स 17 वर्ष बालक वर्ग भाला फेंक में 47.63 मीटर दूरी तय कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता लखनऊ हेतु अपनी जगह सुरक्षित किए जो आगामी 19 नवंबर से प्री नेशनल कैंप उज्जैन में शामलित होकर आगामी दिवस में लखनऊ प्रस्थान करेंगे
पुष्पराजगढ़ के करपा विद्यालय के सूर्य प्रताप की उपलब्धि से संपूर्ण अनूपपुर शहडोल संभाग गौरांवित हुआ है
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के आदेशानुसार जिलाक्षेत्र संयोजक संतोष बाजपेई, विकास खंड अधिकारी सतीश कुमार तिवारी मार्गदर्शन क्रीड़ा अधिकारी श्री शेख खलील कुरेशी जी के निर्देशन और प्राचार्य हीरा सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में खिलाड़ी बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता लखनऊ उज्जैनहेतु पीटीआई शिवकुमार मार्को के साथ प्रस्थान करेंगे
खिलाड़ी छात्र की उपलब्धि में वरिष्ठ शिक्षक रामराज राजपूत,शीलबंत तिवारी,दुर्गा प्रसाद,मोती नायक,अनिल कुमार सिंह,फूल सिंह, डीए पेड्रो,
ग्रामपंचायत सरपंच हीरा सिंह टेकाम एवं समस्त जनप्रतिनिधि करपा पंचायत,साथी सहयोगी,मित्रजन ने खिलाड़ी बालक को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना कीहै