किसी भी बच्चे के परिजन उसके पंख ना कतरे बल्कि हौसले की उड़ान दे:आनंद चौधरी
दैनिक समाज जागरण ब्यूरो निखिल त्यागी बागपत
बागपत बड़ौत: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में के एक युवा होनहार बच्चे ने जैसे ही अपने गुरु एवं इंद्रप्रस्थ स्कूल के प्रबंधक एवं भावी चेयरमैन पद के उम्मीदवार बड़ोत, आनंद चौधरी के कहने पर उसे खुले आसमान में उड़ने की अनुमति उसके पिता से ही दिलाई और तभी से जिस मुकाम पर आए यह बच्चा पहुंचा है।
यह एक दिन देश की क्रिकेट टीम में चयन होकर पहले ही मैच में सेंचुरी मारेगा यह मेरा वादा है। और श्री चौधरी ने मेरा यह भी वादा है कि मुझे कितना भी कड़ा परिश्रम करना पड़े लेकिन मैं इस बच्चे का भविष्य इंडिया के भविष्य से जोड़ कर रहु हूंगा। क्योंकि मैंने इस बच्चे के अंदर वह हौसला देखा है।
जिसे कोई रोक नहीं पाएगा अभी तो अंडर-19 में जनपद का पहला एक ऐसा बच्चा होगा जो क्रिकेट मैं अंडर-19 के लिए सिलेक्ट हुआ है। इस दौरान इंद्रप्रस्थ स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बड़ौत नगर पालिका के भावी चेयरमैन पद के उम्मीदवार एवं स्कूल के प्रबंधक श्री आनंद चौधरी ने सुशांत चौधरी को उसके मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपने प्रबंध समिति वह स्टॉप को भी शुभकामनाएं दी। और यही नहीं सुशांत पढ़ने में भी अच्छा है। और अभी टेस्ट मैच खेलने के लिए जाएगा।

और अगले वर्ष होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए मुझे पूरी उम्मीद है यह है उसमें जरूर खेलेगा उधर जिस वक्त युवा क्रिकेटर सुशांत चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि क्रिकेट ही मेरा जीवन है और यदि मेरा जीवन किसी ने बनाया है तो वह मेरे लिए भगवान तुल्य है स्कूल के प्रबंधक श्री आनंद चौधरी हैं।
मेरे लिए यह गर्व की बात नहीं है कि बाहर से जनपद का कोई व्यक्ति यहां पर खेलें मैंने केवल अपने संस्थान के बच्चों के लिए इस स्टेडियम का निर्माण कराया है। जिससे कि गांव में छुपी प्रतिभा देश के सामने आ सके। जनपद बागपत में नए-नए कबड्डी पहलवानी जैसे खेलों में अभी तक नाम कमाया है। लेकिन सुशांत पहला एक ऐसा बच्चा होगा जो क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी खेलेगा और यही जी मेरे संस्थान और मेरे स्टाफ की होगी जिस दिन सुशांत जैसे कि अभी तक अंडर-19 में मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द मैच बना है।
वह अपने अंतरराष्ट्रीय प्रथम मैच में ही सेंचुरी लगाकर मैन ऑफ द सीरीज रहेगा यह मेरा वादा है। सम्मान समारोह में पहुंचे सुशांत के पिता श्री बृजपाल चौधरी दिल्ली पुलिस में एएसआई पद पर तैनात हैं जब उन्होंने अपने बच्चे की उपलब्धियां गिनाई तो उनकी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि वह कतई भी ना तो बच्चे को ना किसी और के बच्चे को क्रिकेट की ओर भेजना चाहते हैं लेकिन जब उनका पुत्र सुशांत छुप छुप कर क्रिकेट मैच खेलने जाता था बागपत में भी 20-20 मैच का आयोजन हर वर्ष होता है
जिसमें गत वर्ष सुशांत ने मैन ऑफ द सीरीज बंद कर राखी पर अपना कब्जा किया था उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे बड़े भाई वह सुशांत के ताऊ जी का बहुत बड़ा सहयोग है सुशांत के ताऊ जी श्री अनिल कुमार का पुत्र दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात है और वह हर तरह की मदद व प्रोत्साहन इशांत का समय-समय पर करता रहा और इसका परिणाम आज अब सामने आया है तो इसकी इसका पूरा हमारा पूरा परिवार का तो है लेकिन यदि स्कूल के प्रबंधक श्री आनंद चौधरी ने मुझे मोटिवेशन ना किया होता तो मेरा बच्चा भी एक आम बच्चे की तरह रह जाता लेकिन जितनी मेहनत श्री चौधरी ने सुशांत को अपने पुत्र से भी ज्यादा किसने किया है।
यदि हमारा पूरा परिवार जितना भी कुछ कहीं भी योगदान दें। लेकिन जो योगदान श्री आनंद चौधरी सुशांत को जिस मुकाम पर पहुंचाया है उसका रिण हमारी आने वाली पीढ़ी भी नहीं उतार पाएगी। जिसके बाद सुशांत माता श्रीमती सीमा चौधरी ने बताया कि जो करो गर्व आज मैं महसूस कर रही हूं उसे बयां करना मुश्किल है यदि एक तरीके से देखा जाए तो एन एस स्कूल के प्रबंधक श्री आनंद चौधरी को ही देना चाहूंगी क्योंकि वह यदि मेरे पति को ना समझा पाते तो हम भी इस भीड़ में कहीं ना कहीं खड़े होते लेकिन सुशांत में ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि जिससे हर मां बाप चाहेगा कि उसका पुत्र भी है सुशांत जितना होनहार हो। पुराना पुराने समय से जो क्रिकेट किट श्री आनंद चौधरी में खेला इसके बाद उन्होंने सुशांत को क्रिकेट के बारे में जानकारी दी किस बाल को छोड़ना है किस बल को रन के लिए भेजना है।
श्री चौधरी ने बताया कि यह क्रिकेट का खेड़ा अभी तक मेरे जेहन में बसा हुआ है जिसे अब सुशांत चौधरी पूरा करेगा।आई तो इसके बाद सुशांत ने बताया कि मुझे क्रिकेट सिखाने में योगदान बड़ोद के क्रिकेट कोच सुधीर आर्य एवं अभी मेरी कोचिंग गाजियाबाद में चल रही है जिसमें मेरे कोच अनिल चौधरी है जो कि अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं और साथ ही साथ कई ऐसे क्रिकेटर को अपनी एकेडमी में क्रिकेट के गुर सिखाए हैं जो इंडियन टीम में जाकर खेलें और नाम कमाएं देश का नाम रोशन करें कहीं ना कहीं मेरे वर्तमान कोच श्री अनिल चौधरी को भी मेरी कामयाबी के पीछे बहुत बड़ा योगदान है लेकिन जो योगदान मेरी संस्था स्कूल के प्रबंधक आनंद चौधरी ने दिया है ऐसा बहुत कम होता है। लेकिन उन्होंने किसी की भी परवाह ना करते हुए मुझे एक नई उड़ान दी जिस कारण अब तक मैं 100 से ज्यादा मैच अंडर-19 के लिए खेल चुका हूं। जिसमें शतक अर्धशतक जिन्हें जाए तो उसके लिए पिछला पूरा इतिहास खंगाला होगा। इस मौके पर बड़ोद ड्रग्स एवं केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र पवार नेवी सुशांत को आशीर्वाद देकर उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सुशांत तुम कितना भी आगे बढ़ना लेकिन अपने भूतकाल एवं अहंकार तुम कभी भी अपने अंदर पनपने नहीं देना। इसके अलावा नगर के व्यापारी अंकित जैन, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष निखिल त्यागी स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार श्याम रतन सुबोध कुमार अरशद खान विक्रांत सीमा सैफी प्रिया शालु त्यागी नितेश चाहत व अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।
- मेहरमा में मां अन्नपूर्णा यज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ को लेकर निकली भव्य और आकर्षक कलश शोभायात्रासमाज जागरण मनोज कुमार साहगोड्डामेहरमा: चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी के अवसर पर मेहरमा में आयोजित श्री श्री 108 विराट मां अन्नपूर्णा यज्ञ-प्रज्ञ-कम॔ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य व आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गई।जिसे सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा व अन्य ने फीता काटकर रवाना…
- कथा का मूल उद्देश्य समाज में संस्कारों और धर्म के प्रति आस्था को बढ़ावा देना- दिलीप कृष्ण भारद्वाजसंवाददाता आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण चोपन/ सोनभद्र। काली मंदिर पर चल रहे श्रीराम कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम की बाल लीलाओं का अद्भुत वर्णन सुना। अंतराष्ट्रीय कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी ने श्रीराम के जन्म से लेकर उनके बाल्यकाल की दिव्य घटनाओं का सजीव चित्रण किया। कथा के दौरान…
- पुस्तैनी मकान पर कब्जा करने की नीयत से किया ध्वस्त, मुकदमा दर्जसमाज जागरण धनंजय मोदनवालपिंडरा।सिंधोरा थाना क्षेत्र के ओदार निवासी रामनिहोर पांडेय ने पुस्तैनी मकान को गिराने का आरोप लगाते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायापुलिस को दिए तहरीर में रामनिहोर पांडेय ने आरोप लगाया कि उसकी पुस्तैनी घर जो जर्जर था और गिर रहा…
- थूक में सत्तू घोल रहा प्रबंधनध्वस्त पुलिया के स्थान पर मिट्टी रेत की बोरियों से बना दिया रपटा फोटो 02 धनपुरी। सोहागपुर कोयलांचल प्रबंधन द्वारा थूक में सत्तू घोलने की कहावत को चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है। कैसे यह जानना जरूरी है- पहली बारिश से पूर्व में क्षतिग्रस्त पुल के बगल में आखिरकार कालरी प्रबंधन के द्वारा…
- सड़क बनते ही निकल आए गड्ढेनगर पालिका द्वारा वार्ड के अंदर बनवाई जा रही सड़कों में गुणवत्ता का अभाव फोटो 02 धनपुरी। स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 24/25 एवं अन्य वार्डों में सीमेंटेड रोड के ऊपर डामरीकृत सड़क बनाई गयी है। 4 दिन पहले रोड बनाईं गई है वाहन के निकलते ही जगह जगह से रोड में गढ्ढे दिखने…