स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को मुख्यालय से स्वच्छता रथ रवाना

दैनिक समाज जागरण अमित कुमार काराकाट रोहतास

रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड मुख्यालय से मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बीडीओ राहुल कुमार सिंह के निर्देश पर स्वच्छता रथ रवाना किया गया। स्वच्छता रथ को सीओ डॉ. रितेश कुमार, बीपीआरओ रेणुका कुमारी, प्रखंड समन्वय आलोक आनंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ रवाना के पूर्व प्रखंड परिसर में सीओ, बीपीआरओ व बीसी द्वारा एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के बाद प्रखंड परिसर में सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाकर सीओ,बीपीआरओ, बीसी व स्वच्छता पर्यवेक्षकों,सफाई कर्मियों ने झाड़ू से परिसर को साफ सफाई का कार्य किया। सफाई अभियान के तहत साबुन से हाथ धुलाई कर लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता रथ रवाना करने के पूर्व अधिकारियों व प्रखंड कर्मियों तथा सफाई कर्मियों ने स्वच्छता शपथ लिया। बीसी आलोक आनंद ने स्वच्छता शपथ दिलाकर पंचायत के सभी वार्डो में स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ रहने की बात कहीं। पंचायत में नियुक्त स्वच्छता पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि लोहिया स्वच्छता अभियान को गांव के सभी वार्डो में जन जन तक स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ रहने को कहा गया। स्वच्छता अभियान के तहत खुले में स्वयं शौच नहीं करने तथा किसी को अन्य को भी शौच करने से मना करने को शपथ दिलाया गया। सीओ डॉ. रितेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ्ता ही मानव जीवन की पूंजी है। बीपीआरओ रेणुका कुमारी ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। स्वच्छता से एक विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है इसके बिना पूरा समाज अधूरा होगा। स्वच्छता ही मानव जीवन को स्वच्छ बनाता है। स्वच्छ्ता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ रहने की लोगों से अपील की गई। मौके पर किरही पंचायत मुखिया धर्मेंद्र साह, काराकाट मुखिया योगेंद्र सिंह,स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया सिंह,हीरालाल गुप्ता,विशाल कुमार,रेखा कुमारी,रूबी देवी,कुणाल मिश्रा,मुकेश कुमार,वार रूम एल.एस.बी.ए श्याम बिहारी राम सहित प्रखंड स्वच्छता कई कर्मी थे।

Leave a Reply