ठाकुरगंज में 501 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण


दैनिक समाज जागरण विशेष संवाददाता पूर्णिया प्रमंड
(ठाकुरगंज) लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी “यूथ ऑफ ठाकुरगंज” के सौजन्य से दिनांक 16-11-2023 दिन गुरुवार को छठ व्रतियों के बीच सूप एवं पूजन सामग्रीयों का वितरण किया गया।
इस वर्ष “यूथ ऑफ ठाकुरगंज” के द्वारा 501 छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल,कद्दू,गन्ना,डाब नींबू, अनानास,केला,सेब,संतरा,नींबू, मोमबत्ती,अगरबत्ती,आर्तक पात इत्यादि पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्री सतीश कुमार हिमांशु के कर-कमलों के द्वारा छठ व्रतियों के बीच सूप,फल एवं पूजन सामग्रियों का वितरण कर किया गया।वर्ष 2017 से ठाकुरगंज के कुछ नौकरी पेशा एवं स्वावलंबी युवाओं के द्वारा “यूथ ऑफ ठाकुरगंज” नामक एक संगठन का निर्माण कर गरीब असहाय लोगों को मूल धारा से जोड़ कर इस लोक आस्था के महापर्व के शुभ अवसर पर ऐसे परिवारों के घर-आंगन में खुशियों के कुछ क्षण देने के उद्देश्य से छठव्रतियों के बीच प्रतिवर्ष नहाय खाय के एक दिन पूर्व सूप,फल,पूजन सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। लगातार सात वर्षों में यह कारवां 151 छठ व्रतियों से बढ़कर इस वर्ष 501 छठ व्रतियों तक पहुंच गया है। “यूथ ऑफ ठाकुरगंज” के आस्थावान युवाओं का कहना है कि यह वितरण कार्यक्रम इसी तरह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहेगा एवं अधिक से अधिक छठव्रतियों को इसका लाभ दिया जाता रहेगा।
“युथ ऑफ ठाकुरगंज” के सदस्यों द्वारा ठाकुरगंज वासियों, छठव्रतियों को उनके शांतिपूर्ण सहयोग के लिए एवं प्रशासन, पुलिस एवं पत्रकारों के द्वारा विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग के लिए आभार प्रकट कर छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। ठाकुरगंज निवासी राजीव झा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि
इस पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में “यूथ ऑफ ठाकुरगंज” के सदस्य नरेश शर्मा, अमित सिंह, वीरेंद्र ठाकुर, गौरव महतो, मयंक शांडिल्य, विनय चौधरी, राजन सिंह, चंदन पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, मुकेश सिंह, जैमिनी कृष्णा, आशीष सिन्हा, अमित राय, चंदन दास, सुनील यादव, भास्कर कुमार, संजीव साह, अमित अधिकारी, धीरज रंजन, वैभव चौधरी, मयूरेश किसलय, प्रतीक पुष्कल, चंदन ठाकुर, सुशांत मंडल, मुकेश सहनी, एवं नन्हे-मुन्ने वालंटियर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।