शिक्षक कमलेश पांडेय को एक और राष्ट्रीय सम्मान

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणासी । पिंडरा विकास खण्ड के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय को उनके पर्यावरण शिक्षा तथा योग एवं प्राणायाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने “मन की बात” कार्यक्रम में सराहा जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर सूर्य क्रांति समूह द्वारा कमलेश के पर्यावरण के प्रति अनुराग तथा बालिका शिक्षा को योग एवं प्राणायाम से सशक्त बनाने के प्रयासों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से चिन्हित कर सम्मानित करने हेतु गलगोटिया विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं बालिका शिक्षा सम्मेलन 2025 में आमंत्रित किया गया था। जहां उन्हें मुख्य अतिथि नेशनल कमिश्नर भारत स्काउट एंड गाइड्स डॉ०के०के० खंडेलवाल सेवानिवृत्त आई ए एस,सूर्य क्रांति ग्रुप के संरक्षक आर डी वाजपेयी सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ तथा संस्थापक डॉक्टर कृष्ण कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाना था। परंतु अपरिहार्य कारणों से वे सम्मेलन में प्रतिभाग नहीं कर सके थे।अब संस्था ने उन्हें गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के प्रति कुलपति डॉ अवधेश कुमार के हस्ताक्षर से युक्त सर्टिफिकेट आनलाइन भेज कर सम्मानित किया है। इस सम्मान के लिए बीएसए अरविन्द पाठक एवं बीईओ पिंडरा विनोद मिश्रा व शिक्षकों ने बधाई दी।

Leave a Reply