शिक्षक हैं युग के निर्माता ,छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता

अमलाई ।सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओपीएम अमलाई में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान का गरिमामयी आयोजन अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ ।
उक्त अवसर पर विभाग समन्वयक राम शिरोमणि शर्मा ,जिला सचिव रवि कुमार रजक ,संस्था के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद पटेल ,व्यवस्थापक बृज किशोर यादव ,सहव्यवस्थापक धर्मेंद्र दुबे ,कोषाध्यक्ष अतिराज सिंह एवं समिति सदस्य जितेंद्र यादव की गरिमामय उपस्थिति रही।

ज्ञान एवं विवेक की अधिष्ठात्री देवी माँ
सरस्वती ,ओम ,भारतमाता एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन एवं वैदिक मंत्रों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए शिक्षा एवं शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला ।
भारत रत्न एवं प्रख्यात शिक्षाविद ,महान दार्शनिक, आदर्श शिक्षक ,सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्राचार्य शैलेंद्र कुमार उरमलिया एवं प्रधानाचार्य मृगेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित आचार्य परिवार एवं भैया बहनों द्वारा प्रकाश डाला गया ।
इस पावन अवसर पर भैया बहनों ने सुंदर गीतों एवं नृत्यों की मनभावन प्रस्तुति भी दी। शाला प्रबंधन द्वारा आचार्य परिवार का तिलक वंदन, माल्यार्पण कर अभिनंदन करते हुए उन्हें उपहार भी प्रदान किया गया ।
कल्याण मंत्र उपरांत सहभोज के साथ आनंदमय वातावरण
में शिक्षक दिवस का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव रवि कुमार रजक एवं सह व्यवस्थापक धर्मेंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से किया। किशोर भारती के भैया बहनों की आयोजन में सहभागिता विशेष उल्लेखनीय रही।