समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चयनित द्वितीय चरण के छूटे हुए ग्राम प्रधान ,पंचायत सहायक व सफाई कर्मियों को ‘ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन’एसएलडब्ल्यूएम की तकनीकी प्रशिक्षण हरहुआ ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण देते हुए कंसल्टिंग इंजीनियर विवेक कुमार ने एसएलडब्लूएम के तहत आर आर सी सेंटर , सोक पीट, नाडेप, फिल्टर चैंबर निर्माण के संबंध में तकनीकी जानकारी दिया।
प्रभारी सहायक विकास अधिकारी जयप्रकाश भारती ने ग्राम प्रधानों,पंचायत सहायकों व सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायत को साफ सुथरा बनाने के लिए घर-घर कूड़ा उठान नियमित कराने उसके निपटान के तौर तरीकों की जानकारी दी। गाँव को गन्दगी मुक्त बनाकर बीमारियों से बचाने के प्रति सतर्क किया।
प्रशिक्षण में रश्मि सिंह,अरविंद, कुमारअभिलाष,स्वाति,सिंह, दीक्षाश्रीवास्तव,माया,आशीष, साक्षी,दिनेश कुमार सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहे।