चिलचिलाती धूप में तापमान का दिखाई दे रहा असर।

समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो पंकज झा वाराणसी। इस समय तापमान के प्रभाव ने लोगों को अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। इस समय चिलचिलाती धूप घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान आम जनमानस को बखूबी प्रभावित करते हुए दिखाई दे रहा है। जहां लोग घर बाहर निकलने पर हुए अपने आप को बचाव में छाव के लिए छातों और गमछों अन्य का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं गर्मी से बचाव में बाहर निकलने पर लोग नींबू पानी, आम बना, बेल शरबत, तथा कोल्ड ड्रिंक का बचाव में सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।