तेंदूपत्ता फड़ को नक्सलियों ने किया आग के हवाले



शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)

बालाघाट।जिले में बीड़ी बनाने के काम आने वाला तेंदूपत्ता की तुड़ाई लगभग बंद हो चुकी है।तेंदूपत्ता को सुखाने भरने व परिवहन का कार्य तेजी से हो रहा है।जैसा कि हर साल इस कार्य मे बाधा डालने वाले नक्सलियों ने इस बार भी तेंदूपत्ता फड़ को आग के हवाले कर दिया है।प्राप्त जानकारी अनुसार लांजी थानांतर्गत डाबरी पुलिस चौकी के ग्राम चुईडोडा और बिलालकसा में बीती रात 07 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ को आग के हवाले कर दिया है।सूत्रों से मिली खबर अनुसार बीती रात करीब 11 से 12 बजे के बीच वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने फड़ को जला दिया और एक हस्त लिखित पर्ची में तेंदूपत्ता श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने का जिक्र किया गया है जिसकी सच्चाई जांच के बाद आएगी।बहरहाल पुलिस पार्टी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है।अपने कार्य को अंजाम देकर नक्सली जंगल के तरफ चले गए।