*थाना क्षेत्र के पतरघट्टा सोन दियारा से चुलाई महुआ शराब बरामद तस्कर फरार*



दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 4 नवंबर 2023 नबीनगर थाना क्षेत्र के पतरघट्टा गांव के समीप सोन दियारा से पुलिस ने अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया है। मद्यनिषेध अभियान के तहत नबीनगर थाना पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार सर्च अभियान और छापेमारी की जारही है।गुप्त सूचना के अधार पर एल टी एफ प्रभारी एस आई अरविंद कुमार एवम सशस्त्र बल द्वारा पतरघट्टा गांव के समीप सोन दियारा से छापेमारी मे 20 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया ।वही मौके पर करीब 5000 लीटर महुआ पास को वहीं पर विनष्ट कर दिया गया।पुलिस को आने की भनक लगते ही तस्कर भाग निकले।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शराब को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले मे अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।