रिपोर्ट विकास शर्मा
दैनिक समाज जागरण बिजनौर
नगीना। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा नगीना ने शासन आदेश अनुसार कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए हुए हैं तथा कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी तैनात किए हुए हैं ताकि कांवड़ियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े तथा सामाजिक कर्तव्य को निभाते हुए । ईश्वर के प्रति आस्था व श्रद्धा भाव दिखाते हुए हरिद्वार से गंगाजल ला रहे कावड़ियों का नगीना बूंद की तिराहे पर स्वागत करते हुए कावड़ियों को फल वितरित किये । इस दौरान पीने के पानी की बोतलें भी कावड़ियों को वितरित की गई।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा प्रभारी निरीक्षक नगीना उपनिरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा , उप निरीक्षक अजय कुमार, उप निरीक्षक वसीम अख्तर उप निरीक्षक मैन कुमार , उप निरीक्षक रवि कुमार सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों उपस्थित रहे।