दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नवीनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के सतर धनाव गांव निवासी धनंजय सिंह है। मामले में सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर पोक्सो एक्ट में मामले में नवीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।गौरतलब है कि एक दिन पूर्व गांव की दो नाबालिग छात्रा जो अपने घर से कोचिंग पढ़ने जा रही थी कि रस्ते में गिरफ्तार अभियुक्त गलत नियत से छेड़ छाड़ किया और जबरन घर में बंद कर बलात्कार का दुस्साहस किया एवं दोनों बहनों द्वारा विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था जिसका रेफरल अस्पताल नबीनगर में प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया था। मामले मे नाबालिग बहनों के पिता द्वारा नबीनगर थाना मे कांड संख्या 106/25 के तहत आरोपी अभियुक्त सत्तर धनाव गांव निवासी धनंजय सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करा कर आवश्यक कारवाई का अनुरोध किया था। मामले मे प्रभारी थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।