समाज जगरण नोएडा
नोएडा प्राधिकरण और वेंडर की तू-तू मै-मै तो नयी बात नही है लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी के द्वारा कोर्ट के द्वारा भेजे गए डाक्यूमेंट को लेने से इनका करते हुए वेंडर को अपने आफिस से बाहर निकाल दिया। हालांकि समाज जागरण इसकी पृष्टि नही करता है। वेंडर के द्वारा प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी को लिखे गए पत्र से संदर्भ में लिया गया है।
बताते चले नोएडा सेक्टर 51 में पान बीड़ी सिगरटे के दुकान लगाने वाले वेंडर पिंटू चौरसिया को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के लिए प्राधिकरण नें लाइसेंस दिया हुआ है जिनका मासिक किराया भी भरते है। लेकिन वेंडिंग जोन रद्द होने के कारण फिलहाल वेंडर के द्वारा सेक्टर 51 में मदर डेयरी के पास में दुकान लगायी जा रही है। पिछले दिनों प्राधिकरण के द्वारा बिना नोटिस दिये ही दुकान को उठा ली गई। अब पिन्टू चौरसिया नें माननीय न्यायालय में इस संबंध में वाद दायर किया है।
पत्र के मुताबिक जब पिंटू चौरसिया नोएडा प्राधिकरण मे ओएसडी कार्यालय अपनी समस्या गये तो बजाय समस्या को सुनने के उनको आफिस से बाहर निकाल दिया गया और उनकी तलाशी ली गई। इसके साथ ही वेंडर के द्वारा ले जाया गया डाक्यूमेंट भी लेने के इनकार किया गया। अब वेंडर नें मुख्य कार्यपालक को पत्र लिखकर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर न्याय की मांंग की है।