सोनी और अंकित के थे कानपुर के डुहरु में लटक मिले शव

सुनील बाजपेई
कानपुर। सजेती क्षेत्र के डुहरू गांव के खंडहरनुमा घर में लटके मिले युवक और युवती के शवों की शिनाख्त हो गई है। यह दोनों बीते बुधवार को एक ही फंदे पर लटकी मिली थी। 2 दिन तक चली पुलिस की छानबीन के बाद अब प्रेमी युगल के शव की शिनाख्त घाटमपुर निवासी सोनी और अंकित के रूप में परिजनों ने की है।
मौके पर पहुंची पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं। बताते चलें कि जिस थानाक्षेत्र सजेती में दोनों के शव लटके मिले वहां से दोनों के निवास क्षेत्र घाटमपुर आठ किमी दूर है।
मामले में पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर हंगामा भी किया।
पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाकर शांत कराया।
पुलिस को विवरण देते हुए घाटमपुर के जवाहरनगर द्वितीय कस्बा में रहने वाले पुत्तन उर्फ उत्तम संखवार ने बताया कि उनकी बेटी सोनी (21) की शादी 15 फरवरी को होनी थी। वह 14 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। इसके बाद घर लौटकर नहीं आई। घाटमपुर थाने में सोनी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी के बाद दोनों की शव सजेती थाना क्षेत्र में लटके हुए पाए गये थे।

Leave a Reply